सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और आईसीएसई को कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तैयार की गई मूल्यांकन नीति पर विद्यार्थियों और अभिभावकों की चिंताओं का जवाब देने के लिए कहा है। दरअसल, कुछ छात्रों और माता-पिता के संघ ने सीबीएसई और आईसीएसई दोनों की मूल्यांकन योजनाओं के संबंध में कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं।
22 जून को होगी सुनवाई, सीबीएसई व आईसीएसई देंगे जवाब
सीबीएसई और आईसीएसई के वकील, मंगलवार को जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की विशेष पीठ के सामने सभी सवालों के जवाब देंगे। इसके साथ ही कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले और मूल्यांकन नीति के खिलाफ दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी।