रायगढ़। रायगढ़ जिले की प्रमुख समस्या जर्जर सड़क की समस्या को लेकर काकाजी डॉट काम ने सर्व प्रथम 27 व 28 जुलाई को…सावधान…ड्राइविंग के दौरान जरा सी लापरवाही पड़ेगी महंगी इस हेडिंग के साथ प्रमुखता से उठाया है। साथ ही स्थानीय अखबारों ने भी इस खबर को अपने अखबार में स्थान दिया था।
इस खबर के प्रकाशित होनें के एक दिन बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहवासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने लगे। साथ ही सोशल मीडिया में सड़क के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा था। राजनीतिक गलियारों में भी यह सड़क का मुद्दा उठने लगा था। इन सब के बीच अब नगर निगम सोते से जागते हुए जर्जर सड़को में पेचवर्क करने 1 करोड़ 18 लाख का टेण्डर जारी किया है। इस खबर के बाद शहर के लोगों ने काका जी डॉट काम के संपादक को इस खबर का प्रसारण करने के लिए बधाई प्रेषित की है।
निगम से मिली अनुसार शहर की सड़कों में पेंच वर्क करने निगम ने 1 करोड़ 18 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है। 15 सितंबर के बाद इसमें काम शुरू करेंगे। निगम अगले दो माह के भीतर इस काम को करेगा। इसमें लगभग शहर की सभी सड़कें शामिल हो जाएंगी। गड्ढों को भरकर उसे दोबारा मरम्मत कराया जाएगा। निगम ने 6 अलग-अलग जगहों का इस्टीमेट बनाकर टेंडर किया है। टेंडर 18 अगस्त तक मंगाए गए हैं। इसके बाद काम शुरू होगए।
दरअसल शहर और बाहरी सड़कों को लेकर लगातार सरकार की किरकिरी हो रही है। इसलिए अब सड़कों को गड्ढे भरकर ही सही काम चलाने लायक बनाने की कवायद की जा रही है। शहर के भीतर कई सड़कें ऐसी है जिनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इसलिए 48 वार्डों में बनी सभी डामर की सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। इसी के साथ बोइरदादर-चक्रधर मार्ग सहित अन्य छोटी-बड़ी सड़कों को शामिल किया गया है।
हालांकि शहरवासी पूरे बारिश में इन सड़कों में परेशान होते रहे। बारिश खत्म होने के बाद सड़क कुछ समय के लिए टिकी रहे। इसलिए सड़क बनवाई जा रही है।