डीजल चोरी मामले में तीन पकड़ाए, 500 लीटर डीजल व बोलेरो जब्त, तमनार पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़। तमनार पुलिस ने रात के समय सुनसान जगहों पर खडे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 500 लीटर चोरी का डीजल व चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलेरा को जब्त कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार आज थाना तमनार में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक पितेश्वर बेहरा पिता जागेश्वर बेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बागबाडी थाना तमनार द्वारा इसके हुकराडीपा तमनार आफिस के पास कम्पनी के हाइवा वाहन के लिये डिब्बा में भरकर रखी हुई 500 लीटर डीजल को 01 अगस्त की रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना प्रभारी तमनार एल.पी. पटेल द्वारा मुखबिरों के साथ बीट आरक्षकों को डीजल चोरी करने वालों के संबंध में सूचना एकत्र करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में आज गारे रोड़ पर तीन व्यक्ति ब्लैक में डीजल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करने की सूचना थाने के आरक्षक द्वारा दिया गया।

सूचना पर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जो पूर्व में डीजल चोरी के अपराध में जेल गये थे, हाल ही में छूटे हैं। पकड़े गए आरोपी वरूण सिदार उम्र 28 वर्ष ग्राम चितवाही थाना तमनार,जनकराम चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी बजरमुड़ा थाना तमनार, यदुमणी राठिया ग्राम आमगांव थाना तमनार द्वारा पुलिस की पूछताछ में हुकराडीपा से बोलेरो वाहन में जाकर डीजल की चोरी करना कबूल किया गया है। आरोपियों के मेमोरंडम पर चोरी की 500 लीटर डीजल कीमती करीब 49,000 रूपये तथा चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन ब्ळ 16 ब्स्- 6718 कीमती 5,00,000 रूपये (जुमला कीमती ₹5,49,000) की जप्ती की गई है । आरोपियों को थाना तमनार के धारा 379 ़34 में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी के माल बरामदगी में थाना प्रभारी तमनार एल.पी. पटेल के हमराह सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत एवं आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।

Related Posts