धर्मान्तरण की वजह से समाज में निर्मित हो रही हैं टकराव की स्थिति – विकास केड़िया , अशांति व तनावपूर्ण स्थिति को रोकना सरकार की जवाबदारी, टकराव की वजह से दो दिनों तक शव का नही हो सका कफ़न दफन

by Kakajee News

रायगढ़ – जिला भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ,भाजयुमो प्रदेष कार्यसमिति सदस्य व युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने प्रदेश में धर्मान्तरण की वजह से सामाजिक सौहाद्र का वातावरण बिगड़ने का आरोप लगाते हुए मीडिया में जारी बयान में कहा कि विगत दिनों जिला भाजपा ने धर्मान्तरण के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए कबीर चौक से जिला कलेक्टर तक पद यात्रा करते हुए इस मुद्दे पर ज्ञापन भी सौपा था l जिसमे यूथ आइकॉन व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर धर्मान्तरण को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि धर्मान्तरण की वजह से सामाजिक टकराव व सामाजिक असंतुलन की स्थिति निर्मित हो रही है l एक ही परिवार में दो धर्मो के मानने वाले रहने से रस्मो रिवाज के निर्वहन के दौरान आपसी वाद विवाद झगड़ा बढेगा l सामाजिक वैमनस्यता की खाई बढ़ेगी l धर्म परिवर्तन की वजह से आपसी प्रेम खत्म होगा l

जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लॉक के छपोरा गाँव की घटना की जानकारी देते हुए विकास केड़िया ने बताया कि इस गाँव के निवासी बुधराम यादव की मृत्यु हो गई और इसके अंतिम संस्कार के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई l मृत्यु के पहले बुधराम बघेल ने ईसाई धर्म अपना लिया था मृत्यु पश्चात अंतिम संस्कार के दौरान समाज के दबंगो ने मृतक के परिजनों को दाह संस्कार करने से रोक दिया l इस गाँव मे दर्जन भर परिवार ईसाई धर्म अपना चुके है औऱ उंन्हे सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है l परिजनों के विदेश में रहने की वजह से 8 अगस्त को मृत बुधराम के अंतिम संस्कार का निर्णय अगले दिन टाला गया था l मसीही परम्परा के अनुसार जैसे ही शव को मुक्तिधाम दफनाने के लिए ले जाया जाने लगा l

प्रभावशाली व दबंगो ने शव को यह कहते हुए मुक्तिधाम ले जाने से रोक दिया कि मुक्तिधाम में केवल दाह संस्कार किया जाता है वहाँ दफनाया नही जाता l तनावपूर्ण माहौल निर्मित होने पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई l धर्म से जुड़े होने की वजह से प्रशासन ने कोई हस्तेक्षेप नही किया l न ही पीड़ितों को मदद की गई और न ही प्रताड़ित करने वालो पर कोई कार्यवाही की गई l अंततः दो दिनों के बाद विवश होकर परिजनों ने घर के एक कोने में मृतक को दफनाया l ओपी चौधरी जी ने धर्मान्तरण की वजह से सामाजिक सौहाद्र बिगड़ने व आपसी टकराव बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई थी जो अक्षरशः सही साबित हुई l राज्य सरकार को तत्काल धर्मान्तरण की घटनाओ को रोक लगाते हुए कठोर कानून बनाने चाहिए l

भाजपा नेता में कहा कि काँग्रेस की सत्ता आने में बाद आदमी न ही जी पा रहा और नही चैन से मर पा रहा है l प्रलोभन देकर परिवर्तित हुए भोले भाले नासमझ आदिवासी नए धर्म के रीति रिवाजों से स्वयं को ठीक से जोड़ नही पाते l संयुक्त परिवार में धार्मिक परम्परा व रीति रिवाजों के निर्वहन के दौरान भी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है l जांजगीर जिले के मालखरौदा छपरा की घटना एक छोटा उदाहरण है जहाँ धर्मान्तरण की वजह से अंतिम संस्कार के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई l इसलिए धर्मान्तरण पर रोक आवश्यक है l भाजपा की रमन सरकार की सत्ता के दौरान एवं स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव व बेटे युध्दवीर जूदेव के रहते धर्मान्तरण में लगी ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों पर विराम लगा हुआ था लेकिन काँग्रेस की सरकार आते ही धर्मान्तरण में लगी ईसाई मिशनरियो की गतिविधियां तेजी से बढ़ने लगी l

काँग्रेस की सरकार ईसाई मिशनरियों को अप्रत्यक्ष मदद करती है l छग प्रदेश की जनता ऐसी घटनाएं स्वीकार नही करेगी l धर्मान्तरण का पुरजोर विरोध करते हुए विकास केडिया ने ईसाई मिशनिर्यो को कहा कि धर्मान्तरण का मार्ग छोड़ देवे l मदद करना अनुचित नही लेकिन मदद की आड़ में किसी भी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन अनुचित है l भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है और देश मे सभी धर्मों के लोगो को अपने धर्म के अनुसार परम्परा निर्वाह करने की पक्षधर है l

Related Posts