आक्रोषित हुई हथनी, बच्चे से बिछड़ने के बाद गाँव गाँव मचा रही है उत्पात, दो दिन में दो की ली जान।गाँव के लोग जे सी बी से हथनी को कर रहे हैं परेसान

by Kakajee News


रायगढ़ ।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में जंगली हथनी अपने बच्चे से बिछड़ने के बाद आक्रोषित होकर भारी उत्पात मचा रही है।दो दिन पहले इसने ग्राम ओरदामें एक महिला को कुचल कर मार दिया उसके बाद आज फिर इस हथनी ने ग्राम गोड़िहारी में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि हाथी को देखकर उनके पीछे सैकडो लोग दौड़ रहे थे तभी अचानक हाथी मुड़कर दौडा दिया जिससे युवक गिर गया और जंगली हथनी उसे सूंड से उठाकर पटकते हुए दो टुकड़े कर दिए।गाँव वालो के अनुसार मृतक युवक उस हथनी का उत्पात मचाते हुए वीडियो बना रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की जांच में जुट गई है।जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ सारंगढ़ की वन विभाग के प्रभारी व अन्य सहयोगी दल पहुँच गए हैं।अपने शावक के साथ बिछड़ने के बाद ये जंगली हथनी भारी आक्रोषित हो कर आसपास के गाँव में प्रवेश कर रही है।वन विभाग की टीम के सामने गाँव वाले फटाके फोड़कर, लाठी डंडे के अलावा खतरनाक तरीके से जे सी बी से दौड़ा रहे हैं।
इस मामले में पुलिस और वन विभाग की जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के
सारंगढ तहसील के ग्राम गोडीहरी में आज फिर हांथी ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में एम मादा हाथी शावक के साथ घूम रहा है दो दिन पहले ग्राम मल्दा में एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद आज तड़के सुबह यह हथनी ग्राम गोड़िहारी पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि उस वक्त समय इस जंगली हथनी से उसका बच्चा कही बिछड़ गया था। उसी दौरान गाँव वालों को गांव के अंदर जंगली हथनी दिखी तो पूरे गाँव में हड़कंप मच गया और सैकड़ो गाँव वाले हुजूम मचाते हुए इसको दौड़ने के शोर मचाने लगे।कोई फटाखे फोड़ रहे थे तो कोई लाठी डंडे लेकर उसे परेसान करते आ रहे हैं।हद तो जब हो गई जब कुछ लोग जे सी बी भी लेकर हथनी को डराकर खदेड़ने में जुट गए।यहाँ पूरा तमाशा वन विभाग की टीम देखते रही।इस उत्पात मचाने पर आक्रोशित जंगली हथनी कभी जे सी बी से भीड़ रही थी तो कभी फटाखे फोड़ने वालो पर हमला कर रही थी।इस दौरान इस तमाशे का वीडियो बना रहा एक ग्रमीण को पलट कर अपनी सूंड से लपेटकर जमीन पर पटकते हुए उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए।
सारंगढ़ थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे ने बताया की इस घटना के बाद ये हथनी अभी कटेली गाँव पहुंच गई है जबकि उसका बच्चा अभी गोड़िहारी गांव के पास में मौजूद है । वन विभाग रेंज प्रभारी अजित सिदार की माने तो बच्चे से बिछड़ने की वजह से जंगली हथनी बहुत आक्रोशित हो गई है । ऐसे में गाँव वालों को सतर्क रहना जरूरी है लेकिन गाँव के लोग किसी की बार सुनने को तैयार नही है वो लगातार जंगली हथनी को खदड़ने के नाम पर उसे अपने ही तरीके से लगे और उनकी इस हरकत से नाराज ये हथनी ओर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रही है।

Related Posts