सारंगढ़ बना जिला, सभी वर्गों में अपार हर्ष का माहौल,क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार, प्रशासनिक विकेंद्रीकरण से सुविधाओं का होगा विस्तार

by Kakajee News

रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की। जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का गठन भी शामिल है। नए जिले के रूप में गठन की घोषणा के साथ ही आज सारंगढ़ क्षेत्र में सभी वर्गों में अपार हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। जिला गठन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जता रहे हैं।


 लम्बे समय से प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के सभी वर्गों के द्वारा की जा रही थी। जिसे आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरा करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गठन की घोषणा की गयी। जिला बनने से अब लोगों के मन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर नया उत्साह है।


सभी वर्गो में खुशी का माहौल
सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी श्री दीपक थवाईत का कहना है कि सारंगढ़ को जिला बनाने की बहुत वर्षो की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो आज पूरी हो गई। जिले की घोषणा होते ही सारंगढ़ शहर ही नहीं पूरे सारंगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी जगह उत्सव जैसा माहौल है। उन्होंने कहा कि जिला गठन की घोषणा होने से हर्ष के साथ उत्साह भी है। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण की पहल का सीधा लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा। उन्हें अब अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक जाने में ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इससे उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी। सारंगढ़ में जिला स्तरीय कार्यालय व अधिकारियों की पदस्थापना से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा। जिससे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
इसी प्रकार व्यापारी वर्ग में बहुत ही खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। सारंगढ़ के व्यापारी श्री महेन्द्र केजरीवाल कहते है कि सारंगढ़ जिला बनने से व्यापार विस्तार में मदद मिलेगी। यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। जिससे ग्राहकों की संख्या के साथ आय में वृद्धि होगी। जिला बनने से व्यावसायिक संगठनों के गठन का रास्ता खुलेगा। जिले में ही मण्डी खुलेंगे। व्यापारिक सुविधाओं का विस्तार होगा। स्थानीय स्तर पर व्यापार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।


किसान वर्ग में भी सारंगढ़ जिला निर्माण को लेकर जबरदस्त जश्न का माहौल है। ग्राम नंदेली के किसान श्री गौतम सिंह राजपूत का कहना है कि सारंगढ़ जिला बनने का फायदा खेती-किसानी में भी दिखेगा। कृषि विभाग का जिला कार्यालय यहां खुलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी प्रशासनिक मशीनरी यहां तैनात होगी। जिससे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन और उसकी मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से हो सकेगी। इसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। साथ ही अपनी समस्याओं के निदान के लिए उन्हें लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी। कृषि मंडी तथा अन्य जिला स्तरीय सुविधाएं भी किसानों को मुहैय्या हो सकेंगी।

Related Posts