लाइव TV पर न्यूज पढ़ रही थी एंकर, स्क्रीन पर अचानक आ गया ‘शैतान’

by Kakajee News

अक्सर ऐसा होता है जब लाइव टीवी पर चल रहे प्रोग्राम के इतर स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे देखकर टीवी देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। कई बार यह विज्ञापन होता है तो कई बार यह कुछ ऐसा होता है जिसे दर्शक समझ नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज एजेंसी के दर्शक अचानक स्क्रीन पर ‘शैतान’ देख बैठे। यह सब तब हुआ जब न्यूज एंकर समाचार पढ़ रही थी।

दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एंकर न्यूज पढ़ रही थी। उस समय पुलिस डॉग वेलफेयर से जुड़ी एक खबर चल रही थी। एंकर खबर पढ़ रही थी और स्क्रीन पर उसी का विजुअल चल रहा था, विजुअल में कुछ लोग नजर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक स्क्रीन पर नजर आ रहे विजुअल गायब हो गए और काले कपड़े पहने हुए तीन लोग नजर आने लगे।

यहां देखें वीडियो..

रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से नजर आए सभी लोग एक जलते हुए उल्टे क्रॉस के आगे खड़े थे। मुश्किल से एक-दो सेकंड की झलक में काले कपड़े पहने हुआ शख्स ‘Hail, Satan’ चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था मानों वह किसी शैतान को बुला रहा है। अचानक टीवी पर ‘शैतान’ से जुड़ी यह क्लिप चलते ही हंगामा मच गया। हालांकि एंकर ने समझदारी दिखाई और उसने उस क्लिप पर ज्यादा समय नहीं दिया।

टीवी देख रहे दर्शक भी चौंक गए कि खबरों के बीच यह शैतान कहां आ गया। एंकर भी समझ नहीं पाई कि ‘शैतान बुलाने की रस्म’ का वीडियो पुलिस डॉग वेलफेयर की न्यूज के बीच कैसे टेलीकास्ट हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज चैनल ने अभी इस घटना से जुड़े मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

फिलहाल इस खबर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर के बीच ‘शैतानी क्लिप’ वाला वीडियो दर्शक खूब देख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। कई लोग इसे न्यूज चैनल की गलती भी मान रहे हैं।

Related Posts

Leave a Comment