छात्राओं ने हॉस्‍टल के छज्‍जे पर सूखने के लिए डाले थे कपड़े, उठाते समय अचानक हो गया ये हादसा

by Kakajee News

झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास का छज्जा गिरने से सोमवार को छह छात्राएं घायल हो गईं। घायलों में चार लड़कियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि छज्जे पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े उठाते समय यह हादसा हुआ। घायल छात्राओं को तत्काल स्कूल प्रबंधन ने हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिकी उपचार के बाद चार छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घायल छात्राओं में प्रियंका कुमारी, कुसुम कुमारी (12वीं), सरस्वती कुमारी (10वीं) माहुर गांव, कविता कुमारी (12वीं), मीरा कुमारी (10वीं) हैदरनगर प्रखंड के बरवाडीह और शोभा कुमारी (10वीं) खिलपर गांव की रहनेवाली है।

अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद शोभा, मीरा, कुसुम और कविता को एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल छात्राओं ने बताया कि छज्जे पर सूखने के लिए कपड़े डाले गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे लड़कियां उन्हें उठाने गईं तो छज्जा टूटकर लटक गया और मलबे के साथ दूसरे तल से छात्राएं जमीन पर आ गिरीं। कुछ छात्राएं नीचे खड़ी थीं वे भी मलबे की चपेट में आकर घायल हो गईं।

Related Posts