विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा होंगे T20 टीम के कप्तान? इन आंकड़ों में छिपा है बदलाव का राज

by Kakajee News

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। लगभग तय माना जा रहा है कि टी20 टीम की कमान अब रोहित शर्मा को मिल सकती है। कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी क्यों छोड़ी? इसके पीछे उनपर काम का अधिक बोझ को सबसे अहम कारण बताया जा रहा है। हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट और रोहित के आंकड़ों की तुलना से काफी कुछ साफ हो जाता है।

विराट कोहली ने अब तक 45 टी20 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें से 27 में जीत मिली तो 14 मैचों में टीम हार गई। 2 मैच टाई रहा तो 2 का कोई परिणाम नहीं निकला। फटाफट क्रिकेट में कोहली की सफलता का स्ट्राइक रेट 65.11 फीसदी रहा।

वहीं, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 19 टी20 मैच में टीम की कप्तानी की है। रोहित शर्मा 19 में से 15 मैचों में टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे यानी उनकी सफलता का स्ट्राइक रेट 78 फीसदी है। इसके अलावा रोहित का इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकॉर्ड। उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाए हैं।

सीमित ओवर के प्रारूपों में 34 साल के रोहित भारतीय टीम के उप कप्तान हैं और उनके टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है जब भारत नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलेगा जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं।

बतौर कप्तान टी20 में कैसी रही कोहली की बल्लेबाजी?
2017 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी20 की कप्तान बनाए गए विराट कोहली ने बतौर कप्तान 45 मैच में 1502 रन बनाए। उनका औसत 48.45 और स्ट्राइक रेट 143.18 रहा है। उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी लगाई तो सर्वाधिक स्कोर 94 (नॉट आउट) रहा है। कोहली ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतक से 3159 रन जुटाए हैं। 2017 के बाद से कोहली ने टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं तो भारतीय टीम में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 33.33 की औसत और 148.95 की स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए हैं।

Related Posts