परिवार संग यात्रा पर निकलने का बना रहे हैं प्लान तो ठहर जाएं, दिसंबर में कैंसिल हो सकती हैं कई ट्रेनें

by Kakajee News

दिसंबर माह में ट्रेनों की भारी की किल्लत होने वाली है। खासकर जाड़े में घने कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की जहां रफ्तार धीमी पड़ जाएगी। मालदा मंडल की विक्रमशिला व गरीबरथ सहित करीब आठ ट्रेनें विभिन्न तिथियों में कैंसिल रहेंगी। सोमवार को यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ ट्रांस्पोर्ट मैनेजर केएन चंद्रा ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि घने कोहरे को लेकर देशभर में कई ट्रेनों का कैंसिलेशन चार्ट निकाला गया है। इनमें मालदा मंडल की न्यू दिल्ली मालदा, मालदा न्यू दिल्ली, मालदा टाउन आंनदविहार, आनंदविहार मालदा टाउन, भागलपुर आनंदविहार, आनंदविहार भागलपुर, विक्रमशिला और गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है।

मालदा मंडल की कुल 8 ट्रेनों में ट्रेन नंबर 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार और गुरुवार को चलती है, तथा इन दोनों दिनों में जो भी तारिख आएंगी, उसदिन कैंसिल रहेगी। प्रशासन ने इसे 2 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी 2022 तक कैंसिल करने की घोषणा की है। इसी तरह ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन न्यू दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलने वाली आगामी 4 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन आंनदविहार एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 3 दिसंबर से लेकर 25 फरवरी 2022 तक, ट्रेन नंबर 13430 आनंदविहार मालदा टाउन एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 4 दिसंबर से लेकर 26 फरवरी 2022 तक, ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक दिन चलती है, तथा इस ट्रेन को प्रशासन ने प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को 30 नवंबर से लेकर 24 फरवरी 2022 तक, तथा ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक दिन चलने वाली ट्रेन को प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 1 दिसंबर से आगामी 25 फरवरी 2022 तक कैंसिल की है।

वहीं ट्रेन नंबर 22406 (04412) आनंदविहार भागलपुर एक्सप्रेस (गरीबरथ) ट्राइ विकली चलने वाली ट्रेन को प्रत्येक बुधवार से 1 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक तथा ट्रेन नंबर 220405 (04411) भागलपुर आंनदविहार (गरीबरथ) ट्राइ विकली चलने वाली ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2022 तक कैंसिल की घोषणा की है।

Related Posts