सूनसान जगह पर एक कोरियर कंपनी की वैन के पिछले दरवाजे से एक महिला बाहर आई तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो कंपनी ने छानबीन की। इसके बाद ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ड्राइवर को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ गई। यह सब तब हुआ जब कंपनी की गाड़ी रोड के किनारे आकर रुकी और महिला उसमें से बाहर निकली।
दरअसल, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना एक डिलीवरी वैन से जुड़ी हुई है। एक वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक महिला शॉर्ट ड्रेस में डिलीवरी वैन से निकल रही है। इस दौरान महिला बिना जूते के नीचे उतर रही है और वैन की गेट तक एक शख्स उसको छोड़ने भी आया है।
जैसे ही महिला वैन से नीचे उतरती है, वैन का ड्राइवर उसका दरवाजा बंद कर लेता है। इसके बाद महिला दूसरी दिशा में चली जाती है। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे टिक टॉक पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, बवाल मच गया। कंपनी तक भी यह वीडियो पहुंच गया। जब कंपनी ने इसकी जांच की तो उनके होश उड़ गए।
वैन से एक अनजान महिला के बाहर निकलने की घटना के एक हफ्ते बाद कपंनी ने ड्राइवर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कपंनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमारे डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स और उनके ड्राइवरों के लिए हमारे उच्च मानकों के खिलाफ था। अनधिकृत यात्रियों को डिलीवरी वाहनों में प्रवेश करने की अनुमति देना कंपनी की नीति का उल्लंघन है और ड्राइवर को अब काम से हटा दिया गया है।
फिलहाल इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इसके चटकारे भी लेने लगे। हालांकि यह भी बताया गया है कि कंपनी की जांच में भी वैन में महिला की मौजूदगी और ड्राइवर की संदिग्ध मुलाकात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। ड्राइवर की तरफ से भी इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।
