273
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा धान खरीदी को लेकर किसानों में जो उत्साह है, जैसा उत्पादन है, हम अपने निर्धारित लक्ष्य को लेकर तैयार हैं । आने वाले समय में हम धान खरीदी की व्यवस्था कर रहे हैं । हम जिस मात्रा में धान खरीदी कर रहे हैं । भाजपा ने 52-53 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कभी धान खरीदी नहीं की, भाजपा कभी सपने में भी नहीं सोच सकती है ।
बारदाने को लेकर केंद्र और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि -भाजपा के बयान और उनकी सोच पर मुझे तरस आता है, बारदाने की व्यवस्था अगर केंद्र नहीं करेगा तो कौन करेगा । केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को प्रभावित करने की साज़िश कर रही है, उसको देखते हुए हमने किसानों से पुराने बारदाने में ही खरीदी का निर्णय लिया है ।
