236
रायपुर। केंद्र में सीबीआई ने 7 मामलों में जांच करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है । जिसके बाद इस प्रदेश में राजनीति शुरू ही गई है । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई 7 मामलों में जांच की अनुमति राज्य सरकार से मांगी है । उनके पास में शिकायत दर्ज है ,लेकिन राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को बचाना चाहते हैं और राज्य में अनुमति नहीं दी गई है । राज्य सरकार अपराध करने वाले को संरक्षण देने का काम कर रही है ।बउन्होंने बताया कि अगर सीबीआई को अनुमति नहीं देती है तो आने वाले समय में कोर्ट में जाएंगे ।
