रायपुर । बीते दिनों बारिश के बाद से छत्तीसगढ़ के अधिकांश नदी व नाले उफान पर है। इस दौरान नाले में नहाने गए दो सहेलियां पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें से एक की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी हैं मामला खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहका का है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव की दो सहेलियां कुमारी ज्योति पटेल व रागिनी यादव गौठान के पास स्थित डोटू नाले में नहाने गए थे इसी दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों सहेलियां बहने लगी वहीं पास में बकरी चरा रहे सीताराम यादव ने बच्चों की आवाज सुनी और तत्काल उन्होंने नाले में छलांग लगा दी लेकिन एक बच्ची रागिनी यादव की बाल को पकड़कर उसे बाहर निकाला और दूसरी बच्ची उसने ढूंढना शुरू किया लेकिन वह कहीं नहीं दिखाई।
कुछ दूर खेतों में काम कर रहे लोगों ने उस बच्ची को बाहर निकाला और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा भेजा गया जहां डॉक्टर ने कुमारी ज्योति पटेल उम्र 13 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिए वही रागिनी यादव उम्र 11 साल का इलाज चल रहा है।