Raipur News : नशे के कारोबारी पुलिस गिरफ्त में, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य सहित एक सप्लायर गिरफ्तार

by Kakajee News

रायपुर। प्रदेश में अपराधिक घटनाओं के अलावा नशीले पदार्थ का खरीद फरोख्त का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में दिल्ली से ड्रग्स लाकर उसे खपाने की फिराक में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने 02 अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर एवं माल खपाने वाले सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार करने मंे कामयाबी हासिल की है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज आरोपियों के द्वारा खम्हारडीह थाना क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास चार पहिया वाहन में ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए ड्रग्स सप्लायर आरोपियों में मूलतः दिल्ली निवासी आकाश भारद्वाज, गौरव सहगल के अलावा रायपुर में ड्रग्स खपाने वाले सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने इनके पास से 10 ग्राम ड्रग्स कीमती 1 लाख रूपये को जब्त किया है। पकडे़ गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है संभवतः इस गिरोह के और भी सदस्य पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment