अगर बच्चे की हाजिरी नहीं है तो 3000 और अगर दो, चार, पांच नंबरों से फेल हो गया है तो 1500 रुपया प्रति स्टूडेंट भेज देना। मैं एक घंटे में पास करा दूंगा। ऐसी एक वार्तालाप एक संस्थान की प्रभारी और अपने को प्राविधिक बोर्ड का अधिकारी बताते हुए दावा करने वाले शख्स का है।
इसके वायरल होने के बाद प्राविधिक शिक्षा सचिव ने रिलीज जारी कर कहा है कि इस तरह के फोन करने वाले ठग हैं। ऐसा फोन आने पर इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। सचिव एफआर खान ने कहा कि परिषद के स्तर से आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा, बैक पेपर, विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2022 का परिणाम 20 सितंबर को जारी किया गया था।
परिषद के संज्ञान में लाया गया है कि इस परीक्षा फल में फेल छात्र-छात्राओं को पास कराने के सम्बंध में ठगी करने वाले लोग संस्थान छात्र-छात्राओं, निजी संस्थाओं के हेड, अभिभावकों आदि को फोन कर रहे हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहें।
सचिव ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी संस्था या छात्र-छात्रा से ऐसा कोई ठग संपर्क करता है तो इसकी सूचना फौरी परिषद को दें। सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। इस बीच एक वायरल वॉइस मैसेज में ठग कई तरह के दावे कर रहा है।