फिर पहुंची ED की टीम, आईएएस अधिकारी रानू के मायके में मारा छापा, जांच जारी

by Kakajee News

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ED ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके में छापेमार कार्यवाही करते हुए उनके घरों से दस्तावेज के साथ साथ 25 रुपये प्रति टन वसूली के सबूत खगालने शुरू कर हर कमरों की तलाशी ली जा रही हैं।आज सुबह पांच बजे ED के आधा दर्जन अधिकारियों ने कलेक्टर रानू के चचेरे भाई शैलेन्द्र साहू के यहाँ छापा मारा है,इसके अलावा यही रानू साहू का मायका भी बताया जा रहा है ।


बीते चार दिन पहले ED की टीम ने सूर्यकांत तिवारी के साथ गैर कानूनी कारोबार करने वाले अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के ठिकानो पर लगातार छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नगद और सोने चांदी के आभूषण बरामद कर तीन लोगों को गिरिफ्तार करते हुए उन्हें आठ दिन की रिमांड पर भी लिया था।

इसके बाद आज ED की टीम ने आज फिर से गरियाबंद में रायगढ़ जिले की कलेक्टर रानू साहू के मायके वाले घर में दबिश दी। उनके चचेरे भाई के ठिकानो पर भी ED की टीम डटी हुई हैं।


सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि CRPF के दस्ते के साथ जारी इस छापेमार कार्यवाही में गरियाबंद के ग्राम पाण्डुका इलाके में रानू साहू के मायके में भी ED की आधा दर्जन टीम डटी हुई है ।

ED सूत्रों के मुताबिक रानू साहू द्वारा कोरबा में पदस्थ रहते कोयले परिवहन में अवैध वसूली और लेन-देन के मामलो में कुख्यात “लूट माया “नामक एक महिला अफसर के बयानों को तस्दीक करने के लिए भी ED की टीम भ्रष्टाचारियो की दहलीज में दस्तक दे रही है।

Related Posts