रायगढ़। बज्में साबरी कमेटी रायगढ़ के द्वारा शहर में एक जलसा का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देश के मशहूर बदायूं शरीफ के शहजादा नशीन इस्लामिक स्कालर अतीफ मिया कादरी ने आतंकवाद का हम मुखालिफत करते है हम हिंदास्तान में रहते हैं और हम हिंदलवली ख्वाजा गरीब नवाज के फालोवर हैं उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में कहा की हमको किसी सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से कोई शिकवा शिकायत नहीं हैं
हम राजनीतिज्ञ लोग नहीं है और न ही हमारा राजनीति से कोई संबंध नहीं है हम धार्मिक सामाजिक लोग है आम लोगों से जुड़े हुए है हमारे पास सभी धर्म के लोग आते हैं हम लोग आम आदमी के साथ जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। हम देश दुनिया में इंसानियत का पैगाम लेकर जाते हैं और यही इंसानियत का पैगाम लेकर आपके शहर में भी आएं हैं। मुसलमानों के बच्चों में शिक्षा में पिछड़े होने के सवाल पर कहा की आज एनआईआईटी और दीगर एग्जाम में मुस्लिम बच्चे टॉप कर रहे हैं। यूपी व दीगर प्रदेशों में मदरसों को तोड़े जाने के सवाल पर कहा की कमियां दोनों तरफ से होती है।
आयोजित प्रेस वार्ता में खानकाहे हुजूर शैखुल आलम रूदौली शरीफ में सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद, अहमदी उर्फ नैय्यर मिया ने कहा की शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा की एक बेकसूर की हत्या करना यानि कुरान के मुताबिक तमाम इंसानियत का कत्ल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया की हम पैगम्बर इस्लाम के मानने वाले हैं और ख्वाजा गरीब नवाज के बताए रास्ते पर चलते हुए तमाम देश में इन्सानियत का पैगाम देना हमारा मकसद है।
