भिक्षुक राम जी के समाधि स्थल पर महानिर्वाण दिवस के दिन बाबा प्रियदर्शी राम ने अर्पित की पुष्पांजलि, महानिर्वाण दिवस पर भंडारे का हुआ आयोजन

by Kakajee News

रायगढ़ :- गौशाला रोड निकट स्थित परम पूज्य घोर अघोर पीर भिक्षुक राम जी के समाधि स्थल पर उनके महानिर्वाण दिवस पर अघोर गुरु पीठ के संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम जी शामिल हुए l इस दौरान अघोर पंथ से जुड़े साधकों ने भी बाबा प्रियदर्शी राम का आशीर्वाद हासिल किया l बाबा भिक्षुक राम जी को बाबा प्रियदर्शी राम के गुरु भगवान राम का सानिध्य हासिल हुआ l उनके सानिध्य में ही उन्हें आत्म साक्षात्कार हासिल हुआ l

बाबा भिक्षुक राम जी ने भ्रमण करते हुए अपनी साधना पूरी की l गौशाला के निकट छोटी सी कुटिया में भी साधना करते हुए सिद्धियों को हासिल किया l पूज्य अघोरेश्वर के महानिर्वाण के दौरान बाबा भिक्षुक राम जी बनारस में ही थे l अघोरेश्वर के महानिर्वाण के पश्चात 25 दिसंबर 1992 को बाबा भिक्षुक राम ने भी समाधि ग्रहण कर ली l

पूज्य बाबा के निर्देश पर उनके पार्थिव शरीर को गंगा में प्रवाहित किया गया l उनकी स्मृतियों को सहेजने रायगढ़ में भी एक समाधि स्थल का निर्माण कराया गया l जहां प्रति वर्ष सन 1993 से अनवरत भंडारे का आयोजन जारी है l उनके समाधि स्थल पर बाबा प्रियदर्शी राम का आगमन होता है l अघोर पंथ से जुड़े साधक यहां उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते है l प्रातः साढ़े दस बजे पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया जो शाम चार बजे तक जारी रहा l

Related Posts

Leave a Comment