रामभांठा चाकूबाजी मामले में अब तक एक भी आरोपी नही पकड़ाया, कोतवाली पुलिस की लापरवाही आ रही सामने

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के रामभांठा दुर्गा चौक में मोहल्ले के युवा अनीश यादव के साथ चाकूबाजी मामले में 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में शामिल एक भी आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर की बात है मोहल्ले में उनके तलाश करने तक नही पहुंची है। कोतवाली पुलिस की इस लापरवाही की वजह से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। तो दूसरी ओर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 07 जनवरी की रात रामभांठा निवासी अनीश यादव पिता पुरुषोत्तम यादव उम्र 35 वर्ष प्लांट से काम करके अपने घर आ रहा था इस दौरान दुर्गा मंदिर चौक पर मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और धारदार चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में अनीश यादव ने अपना बचाव करते हुए वहां से भाग कर अपनी जान बचाई बाद में मोहल्ले वासियों के सहयोग से वह स्वयं अस्पताल पहुंचा। जहां अभी भी उसका उपचार जारी है। चाकू के हमले से पेट में अधिक चोट लगने की वजह से मेकाहारा के डाक्टरों ने आज उसका आपरेशन किया है और अभी भी अनीश की हालत गंभीर बनी हुई है। तो दूसरी ओर इस मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है। घटना के 48 घंटे गुजर जाने के बावजूद पुलिस चाकूबाजी में शामिल एक भी आरोपी को पकडऩे में कामयाबी हासिल नही कर पाई है। नतीजन इस घटना में शामिल आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं। पुलिस की इस लापरवाही का खामियाजा आने वाले वक्त में पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है। चाकूबाजी मामले में अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही करने से आरोपियों के हौसलें बुलंद हो जाएंगे और वे आने वाले वक्त में और बड़ी घटना के अंजाम दे सकते हैं। जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आदेश जारी करने की जरूरत है।

Related Posts

Leave a Comment