ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री को ब्रजराजनगर और बेलपहाड़ के बीच एक शख्स ने मारी गोली, मंत्री की हालत नाजुक, पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

ब्रजराजनगर। इस वक़्त की बड़ी खबर पड़ोसी प्रान्त ओडिसा से मिल रही है, जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री पर एक युवक के द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाने की घटना मिल रही है, जिससे मंत्री की हालत गंभीर बताया जा रहा है।

मिली जनकारी के अनुसार ओडिसा स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर आये थे, वहां जैसे ही कार से उतर रहे थे, वहां उपस्थित एएसआई गोपाल दास ने उन पर दनादन 4-5 गोलियां सीने पर दाग दी। स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास राउरकेला से विधायक हैं।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी एएसआई गोपाल दास हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पर कारणों का अभी तक खुलासा नही हो पाया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है, ब्रजराजनगर से मंत्री को फ़िलहाल भुवनेश्वर अपोलो के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री को 4 से 5 गोलियां सीने पर लगी है।

Related Posts

Leave a Comment