बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में चार एक मासूम बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुसमी गांव के रहने वाले पूरन भारद्वाज 26 साल, लता भारद्वाज, एक 10 महीने का मासूम बालक समेत एक अन्य महिला शनिवार की दोपहर तकरीबन 11 बजे एक ही बाईक में सवार होकर पास के गांव भरसेला छठी कार्यक्रम में शामिल होनें जा रहे थे। वे सभी पलारी गांव के पास विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि एक पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुर्घटना में चारों गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान पति-पत्नी और बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल महिला को बलौदाबाजार रेफर किया गया लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस संबंध में पलारी थाना प्रभारी पुरूषोत्तम कुर्रे ने बताया कि दुर्घटकारी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में मृत पति पत्नी व एक अन्य महिला रायपुर में मजदूरी का काम करती थी और परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होनें बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव जा रहे थे।