बर्ड फ्लू की आशंका से लगातार गिरता पोल्ट्री कारोबार

by Kakajee News

रायपुर। Bird Flu in Chhattisgarh बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ही इन दिनों पोल्ट्री कारोबार लगातार गिरता जा रहा है। बीते पांच महीनों में थोक में चिल्हर कारोबार दोनों में ही गिरावट आ गई है। यह गिरावट राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में विभिन्ना क्षेत्रों में देखने को मिला है। कीमतों में गिरावट को देखा जाए तो करीब 20 फीसद कीमतें गिर गई है। वहीं मांग कमजोर होने के कारण कारोबार में 40 फीसद तक गिरावट आ गया है। आम उपभोक्ताओं के साथ ही होटल कारोबारियों द्वारा भी इन दिनों माल मंगाना कम कर दिया गया है।

इस प्रकार गिरा कारोबार (2020)
क्षेत्र उत्पाद माह कीमतें (थोक) चिल्हर
रायपुर अंडा सितंबर 550 6 से 7 रुपये प्रति नग
बिलासपुर अंडा सितंबर 575 6.50 रुपये से 7.50 रुपये
कोरबा अंडा सितंबर 575 6.50 से 7.50 रुपये प्रति नग
राजनांदगांव अंडा सितंबर 500 6 से 6.50 रुपये प्रति नग

Related Posts

Leave a Comment