रायगढ़ – पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन, जो कि बिलासपुर की समाजसेवी संस्था है। उक्त संस्था द्वारा गत दिनों “उम्र 55 की दिल बचपन का” कार्यक्रम लखीराम आडिटोरियम हाल में आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व अध्यक्षता विधायक शैलेश पाण्डेय ने की थी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया और कहा कि हमारे समाज में बुजुर्ग ही एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी को संस्कृति और संस्कार को पहुंचाने का कार्य करते हैं। हमारे बुजुर्गों द्वारा संस्कृति के संवाहन से ही आज हमें भौतिक प्रधान युग में भी वसुधा पर रहने वाले को कुटुम्ब मानने की दृष्टि प्राप्त है।
आगे उन्होंने कहा कि संस्था की संस्थापक पायल लाट को मैं हृदय के अंतल तल से बधाई के साथ – साथ धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। क्योंकि उनके द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम, और समाज के लिए किए जाने वाले कार्य मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य हैं। उसके पश्चात् इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया और कार्यक्रम के अंत में चेम्बर के उपाध्यक्ष सुशील रामदास को सम्मानित करते हुए, उनके उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की।