तेज धूप व लू ने स्कूली नौनिहालों को किया बेहाल, समय बदला पर छुट्टी के समय छात्र व अभिभावक हो रहे परेशान, तेज गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने की भी उठ सकती है मांग

by Kakajee News

रायगढ़। पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ी गर्मी ने एक तरफ जहां शहर में तापमान को 40 के पार पहुंचा दिया है वहीं तेज गर्मी के चलते सुबह से ही लू के थपेड़े पड़ने लगे हैं और स्कूली नौनिहाल इस तेज गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। आने वाले 2-3 दिनों में इसके 42 डिग्री को पार कर जाने की संभावना को देखते हुए स्कूली छात्रों के अभिभावक डरे सहमे हुए हैं।

गर्मी की तपिश बढ़ने साथ ही स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के साथ लू के प्रकोप से बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो रही है।प्यास लगने व चिलचिलाती धूप की वजह सेकई बच्चे दस्त के शिकार हो जा रहे हैं। ऐसे में कई बच्चे घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं किंतु स्कूल की टाइमिंग इस कदर है कि उन्हें छुट्टी से लौटते समय भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है। छुट्टी के समय तेज धूप और प्यास से बेहाल होकर शीतल पेय का धूप में ही सेवन करने के कारण स्कूली बच्चों में सर्दी खासी व तेज बुखार की भी शिकायत आने लगी है। वहीं जिससे उन्हें लू लग जाने का संशय बने रह रहा है।

 

पेट में दर्द व उल्टी आदि होने से कई बच्चों को डॉक्टरों के क्लीनिकों का चक्कर लगाने पड़ रहे है। मालूम हो कि कैलेंडर के हिसाब से 1 अप्रैल से सभी स्कूलों को मॉर्निंग करने को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत अप्रैल माह में 6.30 से 11.30 पूर्वाहन तक संचालित करने को आदेशित किया है। जबकि गर्मी का तापमान पहले से कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। जिसको लेकर आपदा विभाग लगातार लोगों को जागरूक करते हुए धूप से बचने व पेयजल व ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करने का सलाह दे रहे हैं।

इधर तापमान कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। जिसकी वजह से बच्चों की कौन कहे बुजुर्ग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। तेज गर्मी के कारण  सुबह साढ़े 10 बजे से ही गर्म हवा के थपेड़े चलने के कारण स्कूली छात्रों को छुट्टी के समय भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आज ही स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाईजरी जारी करते हुए आम जनता को दोपहर के समय लू से बचने की हर संभव कोशिश करने की अपील की गई है। शहर तथा जिले में तेज धूप और लू चलने के कारण अभिभावक संघ अब स्कूलों को बंद करने की मांग को लेकर जिलाधीश से मिल सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment