224
रायगढ़। पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने एक बार फिर से जिले के 4 थाना प्रभारियों समेत 121 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादला आदेश में थाना पुसौर, भूपदेवपुर, घरघोड़ा, छाल, धरमजयगढ़ के थाना प्रभारियों के साथ प्रधान आरक्षक के अलावा सौ से अधिक आरक्षकों को नए थाने भेजा गया है।
जो इस प्रकार है…





