साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका 06 मई को आरएल हास्पीटल में रहेंगे उपलब्ध

by Kakajee News

रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए देश के जाने माने साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका 6 मई शनिवार को रायगढ़ आएंगे। डॉ हर्षित यहाँ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है।

 

डाॅ प्रशांत अग्रवाल ने जिले के साइटिका पीड़ित मरीजों से अपील की है कि वे इस अवसर पर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इसके लिये बकायदा पंजीयन भी शुरू हो गया है और संबंधित मरीज व उनके परिजन दिये गए नंबरों में संपर्क करके राय ले सकते हैं।

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बीमारियां स्लिप डिस्क स्कोलियोसिस ,पीठ दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, लम्बर स्पोंडिलोसिस, गर्दन दर्द, साइटिका, कमर दर्द , स्पाइन फ्रैक्चर आदि समस्या का समाधान व उपचार करेंगे।

 

सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे सइसके लिए अस्पताल के मो.न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जाएगा। असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

Related Posts

Leave a Comment