आप भी किसी न किसी तरीके से व्हाट्सएप एप से तो जरूर जुड़े ही होंगे? इस मैसेजिंग एप पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को मैसेज करते हैं, वॉयस कॉल करते हैं और यहां तक वीडियो कॉल भी करते हैं। इस एप पर लोग ग्रुप कॉल भी कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको इंटरनेट चाहिए होता है। इन सबके बीच अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी बनती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी एक गलती आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक भी करवा सकती है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि ये कौन सी गलतियां हैं जिनके कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
नंबर 1
आपका अकाउंट ऐसी स्थिति में ब्लॉक हो सकता है, अगर आप अश्लील या धमकी भरे मैसेज किसी को भेजते हैं या किसी के खिलाफ गलत अफवाह फैलाते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है। साथ ही आप पर कानूनी कार्रवाई तक हो सकती है।
नंबर 2
अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं, तो ध्यान रखें कि किसी को ऐसे मैसेज न करें जो किसी तरह के अपराध को बढ़ावा देते हो या ऐसे कोई मैसेज जिनसे दंगा भड़के आदि। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं और आपकी शिकायत होती है, तो आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।
नंबर 3
कई बार जालसाज या अन्य लोग लोगों के डिवाइस को खराब करने के लिए वायरस तक भेजने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में आप कभी भी ये गलती व्हाट्सएप के जरिए न करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है।
नंबर 4
अगर आप व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप से जुड़े हैं या फिर आप उस ग्रुप के एडमिन हैं आदि। तो आपको ध्यान रखना है कि इस ग्रुप पर कोई अश्लील कटेंट न भेजें, क्योंकि ऐसा करने पर आप दिक्कत में पड़ सकते हैं और आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।
