उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र निवासी महिला ने एक व्यक्ति पर 24 वर्ष तक पति-पत्नी के रूप में साथ रहने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया तो एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कस्बा जसराना निवासी महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में नगला घनी निवासी पप्पू ड्राइवर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पप्पू ड्राइवर के साथ पिछले 24 सालों से पत्नी के रूप में रह रही है। महिला का कहना है कि पप्पू ड्राइवर के साथ रहने से उसके दो बच्चे हैं। पिछले तीन माह से पप्पू अचानक गायब हो गया है। वहीं ट्रैक्टर की किस्त चुकाने के नाम पर वह डेढ़ लाख रुपये भी ले गया है। अब उसका फोन नहीं उठा रहा है।
महिला ने कहा उसके सामने बच्चों की परवरिश का संकट खड़ा हो गया है। महिला ने कहा कि पुलिस द्वारा उसकी कोई भी सुनवाई नहीं की गई है। एसएसपी ने थाना पुलिस को तुरंत मामला दर्ज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।