रायगढ़। केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों लेकर निकली यात्री बस के सामने तरफ का टायर फट जाने की घटना में यात्री बस पेड़ से जा टकराई इस दुर्घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को चोटें आई है। घटना की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे राधास्वामी बस 30 से अधिक यात्रियों को लेकर तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलूपारा जाने के लिये निकली थी। बस जब घरघोड़ा थाना क्षेत्र से महज 3 किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि अचानक बस का सामने तरफ का टायर फट गया जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिससे बस के सामने तरफ बैठे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिये घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया गया है।
बस चालक ने काकाजी डाॅट काम को बताया कि पूंजीपथरा से तमनार मार्ग अत्यंत जर्जर होनें की स्थिति में बस को घरघोड़ा की तरफ से मिलूपारा ले जाया जा रहा था इसी बीच बस जब झारिपाली के पास पहुंची ही थी कि बस के दाहिने तरफ का टायर फट गया और यह दुर्घटना घटित हो गई।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर यात्रियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है।