आपका पासपोर्ट कूरियर करना है, खाते में पांच रुपये भेज दें…और फिर मिनटों में अकाउंट हो गया साफ

by Kakajee News

साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब पासपोर्ट भिजवाने के लिए कोरियर सर्विस के व्यक्ति ने खाते में पांच रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के बाद एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस एस्टेट निवासी कुलतार सिंह का कहना है कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। 25 सितंबर को उनके पास पासपोर्ट ऑफिस से मैसेज आया कि आपका पासपोर्ट अटैच कर दिया गया है। ट्रैकिंग के लिए नंबर भी भेजा गया।
ट्रैकिंग करने पर कोरियर कंपनी से फोन आया कि पासपोर्ट भिजवाने के लिए पांच रुपये बैंक खाता (जिसका नंबर दिया गया) में भेज दें। इस पर उन्होंने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जयपुर से बैंक से कॉल आने पर उन्हें खाते से धनराशि निकाले जाने की जानकारी हुई।

Related Posts