Raigarh News:-शिकारी बेखौफ कर रहे वन्य प्राणियों का शिकार, करंट से जंगली सुअर का शिकार, कार्रवाई में जुटा विभाग

by Kakajee News

Raigarh News:-रायगढ़। एक समय ऐसा भी था जब जिला मुख्यालय से लगे जंगलों में चीतल, हिरण, खरगोश सहित अन्य वन्यप्राणी आसानी से देखे जा सकते थे। मगर विभागीय लापरवाही की वजह से पिछले कुछ सालों के दौरान शिकारियों का जंगलों में अघोषित रूप से कब्जा हो चुका है। इसी क्रम में कल शाम रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया सर्किल के ग्राम नवापाली जंगल में जंगली सुअर के शिकार की खबर की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची।

 

इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव क्षेत्र में सोमवार को कुछ शिकारियों ने अवैध तरीके से वन्यप्राणियों के शिकार के लिये करंट प्रवाहित तार बिछाया था जिसकी चपेट में आने से एक जंगली सुअर की मौत हो गई। लेकिन इस घटना की जानकारी विभाग को लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में जब रायगढ़ रेंजर लीला पटेल से मोबाईल पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि यह मामला वाईल्डलाईफ का है तो आप एसडीओ से चर्चा करी लिजिए। फिलहाल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आगे की प्रक्रिया में जूटे हैं।

विदित रहे कि रायगढ़ जिला जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ हैं और यहां के जंगलों में कई तरह के वन्यप्राणी विचरण करते आ रहे हैं मगर विभागीय लापरवाही की वजह से लगातार हो रही वन्यप्राणियों की मौत और अवैध शिकार की वजह से यहां वन्यप्राणियों की संख्या में कमी आते जा रही है। अवैध शिकार से कुछेक मामलों में विभाग आरोपी तक पहुंच पाती है जबकि यह सिलसिला लगातार जारी है। जिले के जंगलों में शिकारी आसानी से घुमते देखे जा सकते हैं।

Related Posts