सरगुजा। जंगली हाथियों के लगातार बढ़ती संख्या से उनके द्वारा उत्पात की घटनाएं भी बढ़ते जा रही है, आये दिन जंगलों से निकलकर गजराज रिहायशी इलाकों में प्रदेश कर ग्रामीणों के घरों एवं फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जंगली हाथियों का डर अब इस कदर है ग्रामीण पेड़ों के ऊपर घर बना कर रहने को मजबूर है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घटोन एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहा है। सरगुजा जिले के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों में जंगली हाथी का आतंक व्याप है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक घटोन गांव के ग्रामीण अब गज आतंक से भयभीत होकर अब जमीन पर अपने घरों को छोड़ पेड़ के ऊपर आशियाना बनाकर रहने को मजबूर हो गए हैं। ताकि वे अपने जान की रक्षा कर सकें।
विदित रहे कि प्रदेश के कई जिलो में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का दल विचरण करते हुए आ रहे हैं। जंगली हाथियों की बढ़ती संख्या से इनके उत्पात की घटनाएं भी लगातार बढ़ने लगी है। गांव के ग्रामीणों के मुताबिक दिन हो या रात कभी भी जंगली हाथियों का दल अचानक बस्ती तक पहुँच जाते हैं और फसलों के अलावा घरों में तोड़फोड़ किया जाता है, इस दरम्यान अगर किसी इंसान से जंगली हाथी का सामना हो जाता है तब उस इंसान की मौत भी हो जाती है।