रायगढ़ में प्रदूषण की जांच करने रायपुर से पहुंची टीम, पर्यावरण मित्र संगठन ने की थी शिकायत, एक दर्जन उद्योगों की होगी जाँच

by Kakajee News

रायगढ़। बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मित्र संगठन के संयोजक बजरंग अग्रवाल की लिखित शिकायत पर एक टीम रायपुर से रायगढ़ पहुंची । हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुँच गई जिसका असर जनस्वास्थ्य पेड़ पौधों व जानवरो पर दिखने लगा द्य उद्योगों की इस मनमानी पर लगाम कसने के लिए बजरंग अग्रवाल ने इस सम्बंध की शिकायत पर्यावरण मंत्रालय रायपुर एवं पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली की। जिसकी जाँच हेतु पर्यावरण टीम ने बजरंग अग्रवाल से भी चर्चा की । बजरंग अग्रवाल के साथ गुलमोहर कॉलोनी में उड़ती हुई डस्ट का भौतिक सत्यापन भी किया।
बजरंग अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण का कहर खुली आँखों से देखा जा सकता है। पेड़ पौधों में प्रदूषण के जमाव की वजह से प्राण वायु आक्सीजन के उत्सर्जन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। इस वजह से फेफड़े हृदय कफ श्वशन की समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। चर्चा के दौरान पर्यावरण टीम ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कठोरता कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उद्योग संचालन हेतु पर्यावरण हेतु निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक है। रायगढ़ को डेंजर जोन में बताते हुए बजरंग अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण कारी उद्योगो पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे द्य कार्यवाही के अभाव में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है । कार्यवाही के अभाव में एआम जनता सडक़ पर उतर कर लड़ाई लडऩे के लिए विवश होगी। पर्यावरण टीम प्रदूषण रोकने हेतु निर्धारित मापदंडों के बिंदु तय दर्जन भर उद्योगो की जांच कमेटी को सौपेगी। प्रदूषण कारी उद्योगो को चेतावनी देते हुये बजरंग अग्रवाल ने कहा कि उद्योग अपनी हरकतो से बाज आये और समय रहते चेत जाये अन्यथा परिणाम घातक होंगे।

Related Posts