क्रिन्धा में सामाजिक कार्यकर्ता ने किया कंबल वितरण  

by Kakajee News

कुड़ेकेला:-कहा गया है कि दान से बड़ा पूण्य का काम नहीं होता है और समय पर जरूरतमंद लोगों को राहत व सुविधा उपलब्ध कराना और भी सराहनीय माना जाता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी ऐसे कार्यों के प्रति समर्पित हो कर काम करने वाले समाजसेवी लगातार अपना काम कर रहे हैं। इस कड़ी में कुड़ेकेला के ललेश अग्रवालव राजेश गुप्ता के द्वारा दूरस्थ अंचल में स्थित क्रिन्धा पंचायत के विशेष पिछड़ी जनजाति व अन्य लोगों को कंबल वितरण किया गया। बता दें कि क्रिन्धा पंचायत के छुही पहाड़ इलाके में बिरहोर व अन्य विशेष जनजाति समुदाय के लोग निवास करते हैं। सोमवार को ललेश राजेश गुप्ता व साथियों के साथ क्रिन्धा ग्राम पंचायत क्षेत्र पहुंचे। जहां छुही पहाड़, चाप कछार व सिरडाही इलाके के 102 परिवार को कंबल प्रदान किया गया। जिले में अंतिम छोर पर बसे इन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर ललेश ने कहा कि घने जंगलों में बसे हुए इन लोगों के साथ कुछ समय बिताकर उनसे खुशियां बांटने से जो सुकून मिलता है उसे शब्दों में नहीं ढाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे लगातार ऐसे लोगों के साथ अपने जीवन का कुछ पल बिताने के लिए तत्पर हैं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पंचायतसरपंच पति,पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।

Related Posts