मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई है। जिसके बाद तापमान में गिरावट आया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और हिमाचल में आज (गुरुवार) मौसम ने करवट ली है। दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों इन राज्यों में मौसम सामान्य रहेगा। विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार और शुक्रवार हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं कई इलाकों में गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं यूपी के पूर्वी इलाकों में पिछले 23 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी देखी गई है। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम (दिल्ली), रोहतक, गोहाना, गन्नौर, पानीपत, करनाल, फ़र्रनगर, नूंह, पलवल, होडल , औरंगाबाद, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ (हरियाणा), शामली, कांधला, मुजफ्फरनगर (U.P.), अलवर, खैरथल, तिजारा (राजस्थान) और असंध, सफीदों, यमुनानगर, बावल, रेवाड़ी, भिवारी (हरियाणा), बयाना, भरतपुर (राजस्थान), सहारनपुर, और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश हो सकती है।
जानिये 24 घंटों का देश भर का अनुमान
स्कायमेट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में 4 फरवरी से बारिश शुरू होगी और धीरे-धीरे मध्य तथा पूर्वी भागों में 5 और 6 फरवरी को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। राजस्थान के उत्तर पूर्वी भागों में वर्षा की संभावना है। फिलहाल राजस्थान बारिश से ज्यादा प्रभावित नहीं होगा। मौसमी हलचल उत्तर भारत से जैसे ही समाप्त होगी उम्मीद है कि 5 और 6 फरवरी से उत्तरी और पश्चिमी ठंडी हवाएं चलनी शुरू होंगी जिससे लोगों को सर्दी की वापसी का एहसास होगा। मौसम में आए बदलाव से उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान ऊपर पहुंच गया है जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप फिलहाल खत्म हो गया है और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है। हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश, भिवानी, मेहम, जींद, हांसी, रोहतक (हरियाणा), शामली, मुजफ्फरनगर, देवबंद (यूपी), कोटपूतली, अलवर (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। गोहाना, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर (हरियाणा), बयाना, भरतपुर (राजस्थान), सहसवान, सिकंदराराव, कासगंज, रामपुर (उ.प्र।) में भी बारिश होगी