व्यापारियों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर मनीष गढ़ेवाल पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
सप्ताह में 2 दिन लंबी वसूली करने की शिकायत
बिलासपुर। क्या बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कोनी में हाट बाजार के नाम पर बाहुबलियों की दादागिरी खूब परवान चढ रही है… वार्ड पार्षद मनीष गढ़ेवाल के द्वारा बाजार में लोगों से हफ्ता वसूली करने की शिकायत लेकर नगर निगम के दरवाजे पहुंचे व्यापारियों और ग्रामीण नागरिकों के अनुसार हां कोनी में हाट बाजार के नाम पर जबरिया अवैध वसूली की जा रही है। कोनी के पुलिस ग्राउंड में रविवार और बुधवार इन 2 दिनों में हाट बाजार लगा करता है जिसमें व्यापारियों और खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रहती है। इसी का फायदा उठाकर वार्ड पार्षद मनीष गढ़ेवाल के द्वारा रविवार और बुधवार को बाजार करने आने वाले प्रत्येक व्यापारी से 20:00 ₹20 के हिसाब से लंबी वसूली की जाती है। जबकि इस तरह की किसी भी वसूली का उन्हें कोई भी अधिकार नहीं है। ना तो बाजार हाट की नीलामी हुई है और वही ऐसी कोई वसूली की बात तय हुई है। इसके चलते वार्ड क्रमांक 67 एवं 68 के परेशान हाल लोग हर बाजार में वसूली करने वाले वार्ड पार्षद के खिलाफ ज्ञापन लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंचे। ज्ञापन में उन्होंने निगम कमिश्नर को उक्त अवैध वसूली की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए निगमायुक्त से आग्रह किया है कि वे इस अवैध वसूली पर तत्काल प्रतिबंध लगाए।