जगदलपुर. दीपावली के दूसरे दिन संजय मार्केट स्थित किराना दुकान में आज सुबह शार्ट सर्किट के एक दुकान में आग लग गई, घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड टीम ने घंटो की मेहनत के बाद एक बड़े हादसे को रोक दिया,
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग संजय मार्केट में राधेश्याम महावर की किराना दुकान में शुक्रवार की सुबह तक परिवार के लोगों ने दीपावली पर्व के चलते जाग रहे थे, सुबह करीब 6 बजे के लगभग दुकान से अचानक से आग निकलने लगा, आसपास के लोगों ने राधेश्याम को मामले की जानकारी दी, वही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बताया गया, घटना की जानकारी लगते ही 3 गाड़ियां फायर ब्रिगेड टीम को मौके के लिए रवाना किया गया, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,
बड़ा हादसा टला
बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के चलते मार्ग पूरी तरह से खाली रहा, वही दुकान में नीचे में रखे सामान जलने लगे थे, दूसरे मंजिल में तेल के सामान होने के कारण आग वहां तक पहुँचने से पहले ही टीम ने आग पर काबू पा लिया,
तत्काल पहुँची मदद
बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी, वहां आसपास घर एक साथ लगे हुए है, अगर आग तेजी से तेल तक पहुँच जाता तो आसपास के घरों के लिए भी नुकसान होता, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाया गया, जिससे कि एक बड़ी दुर्घटना को रोका गया,