रायगढ़। रायगढ़ में हर साल की भांति इस साल भी समलाई मंदिर घाट में केलो महाआरती का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और केलो मैया की पूजा-अर्चना की, बच्चे-बूढ़े और महिला-पुरूष सभी ने पूरी श्रद्धा से केलो महतारी के पूजन में भाग लिया।
इस बार आशीर्वाद पैनल की तरफ से विशेष निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की गई थी। रायगढ़ के सभी नागरिकों ने इस व्यवस्था का बहुत तारीफ किया। ये पहली बार था कि केलो महाआरती के आयोजन के समय ऐसी निशुल्क चिकित्सा सुविधा का व्यवस्था किया गया था। आशीर्वाद पैनल के महापौर प्रत्याशी इंजीनियर सिरिल कुमार ने बताया कि सभी हमारे भाई-बंधुओं के लिए ये व्यवस्था की गई है, ताकि ऐन वक्त में अगर किसी को कोई स्वस्थ संबंधित दिक्कत हो तो वहाँ तत्काल उनका ईलाज किया जा सके। डॉक्टर कामता पटेल एंड टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अंतिम समय तक श्रद्धालुओं का स्वस्थ संबंधित चेकअप और मार्गदर्शन किया। मंजुल दीक्षित सहित उनके समर्थकों ने भी अपना बीपी चेक करवाया और डॉक्टर साहब से सलाह ली। भारी संख्या में महिलाओं ने भी अपना शुगर, बीपी और अन्य स्वस्थ से संबंधित परेशानियों को डॉक्टर के पास रखा।
निशुल्क चिकित्सा सुविधा के अलावा कैलो मैया के महाआरती के आयोजन के समय निशुल्क चाय और पानी की भी व्यवस्था की गई थी। लोगों ने पानी पिया और गरम-गरम चाय की चुस्कियां भी ली और दिल खोलकर अपना आशीर्वाद दिया। इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से आशीर्वाद पैनल की तरफ से सिरिल कुमार, डॉ. कामता पटेल और उनकी टीम, भुवन साव, जयंत राठौर, आरिफ खान और साथियों का भरपूर साथ और योगदान रहा। अंत में आशीर्वाद पैनल के साथियों ने केलो महाआरती आयोजन में भरपूर सहयोग देने के लिए संयोजक जयंत ठेठवार का भी आभार प्रकट किया।