जगदलपुर. नक्सलियों के द्वारा 6 जनवरी को सर्चिंग से लौट रहे डीआरजी जवानों की वाहन को आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इस घटना में जहाँ 8 डीआरजी जवान के साथ ही 1 आम नागरिक भी शहीद हो गए थे, इस घटना के बाद से पुलिस आला अधिकारियों की टीम ने घंटो तक अपनी रणनीति बनाई, जिसका परिणाम घटना के 10 दिनों के बाद ही देखने को मिला, जहाँ डीआरजी जवानों के साथ ही अन्य फोर्स के जवानों ने बीजापुर के अंदरूनी इलाको में नक्सलियों के टॉप लीडर के बैठक का इंतजार करने लगी, जहाँ 16 जनवरी को बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के अंतर्गत पुजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली, जिसके बाद 1 हजार से अधिक जवानों को इस आपरेशन में शामिल कर इलाके में भेजा गया, जहाँ 16 जनवरी की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जहाँ जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसके बाद उन्होंने 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार के साथ ही दैनिक उपयोगी सामान व फिस्फोटक आदि को बरामद किया है, जवानों ने इस एनकाउंटर को अपने शहीद भाइयों को समर्पित किया है, साथ ही उनको श्रधांजलि दी है,
बता दे कि नक्सलियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सलियों के माद में घुसी, जहाँ बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के अंतर्गत पुजारी कांकेर इलाके के जंगलों में सुबह से यह मुठभेड़ शुरू हुई, सुबह 9 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ चल रही थी, आला अधिकारियों ने बताया की सूचना मिली थी कि नक्सली बीजापुर जिले के पूजारीकांकर के निकट मारेदुबका जंगलों में एकत्र हो रहे हैं, इसके साथ ही गुरुवार सुबह करीब एक हजार डीआरजी और कोबरा बल कार्रवाई में जुट गए, सुबह करीब 9 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया, दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, गोलीबारी दोपहर तीन बजे तक जारी रही, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों में चले गए और सुरक्षा बलों ने दो किलोमीटर तक उनका पीछा किया, पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 12 नक्सलियों के शव रात में ही बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और बारूदी सुरंगें भी बरामद की गई हैं, उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है, पुलिस को संदेह है कि मृतकों में तेलुगू नक्सली भी शामिल हो सकते हैं, 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेली में नक्सलियों के द्वारा किये गए आईडी ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवानों के साथ ही एक आम नागरिक भी शहीद हो गया,