नक्सलियों ने बीती रात ग्रामीण की बेहरमी से हत्या, पुलिस मौके पर

by Kakajee News

जगदलपुर, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है, घटना की जानकारी लगने के बाद एक टीम को रवाना कर दिया गया है,
बता दे कि लगातार पुलिस टीम के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है, इसी बौखलाहट के चलते नक्सलियों की टीम ने बीती रात अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में रहने वाले एक ग्रामीण की बेहरमी से हत्या कर दी,
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राज कुमार बर्मन ने बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
कल ही बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था।

Related Posts

Leave a Comment