रायगढ़। सोमवार की शाम सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक से टकरा जाने की घटना में टीवीएस राईडर वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिशंकर साव ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल शाम 7 बजे 12 चक्का डालाबाड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 11 एबी 9266 के चालक द्वारा चन्द्रपुर की ओर से आकर अपने ट्रक को कोडातराई हाइवे रोड पुसौर तिराहा के पास बंद कर खडी कर कहीं चला गया था। इसी बीच रात करीब सवा 8 बजे के आसपास चन्द्रपुर की ओर से आ रहे टीवीएस राईडर वाहन क्रमांक सीजी 13 एएक्स 6241 का चालक उम्र करीब 20 से 23 वर्ष उक्त ट्रक से टकरा जाने से सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क किनारे खड़े ट्रक मे कोई संकेतिक चिन्ह नही होने की वजह से यह घटना हुई है। बहरहाल इस मामले में जूटमिल पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1), 285 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।