प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में 16 साल का बालक गंभीर रूप से घायल

by Kakajee News

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम कोण्डापडगु में नक्सलियों की एक कायराना हरकत में एक ग्रामीण बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बीते दिनों की बताई गई है, जब कृष्णा गोटा उम्र 16 वर्ष पिता फकीर निवासी कोण्डापडगु के जंगल में मवेशी चराने गया था।
जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाया गया प्रेशर आईईडी विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से कृष्णा को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल या संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों के कैम्पो को दें।

Related Posts

Leave a Comment