बलरामपुर। रामानुजगंज लघु वनोपाल सहकारी समिति महावीरगंज के प्रबंधक अजय सिंह उम्र 40 वर्ष 28 जुलाई को रात्रि बाईक से सड़क दुर्घटना में ग्राम महावीरगंज में ही घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज लाया गया था जहां से उन्हें अंबिकापुर फिर रायपुर इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था जिसके बाद वापस मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लाया गया जहा बीती रात निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीरगंज चौक के पीछे बाइक से अनियंत्रित होकर अजय सिंह 28 जुलाई के रात्रि 9 एवं 10 के बीच गिर गए थे जिसके बाद में तत्काल इलाज के लिए रामानुजगंज निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए यहां से रेफर कर दिया गया था इसके बाद स्वजनों के द्वारा अंबिकापुर फिर रायपुर ले जाया गया था रायपुर में भी डॉक्टर के द्वारा जवाब देने के बाद वापस मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां बीती रात 11 के करीब निधन हो गया। व्यवहार,कुशल ,मिलनसार, हंसमुख अजय सिंह के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बाइक दुर्घटना में अजय सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी थी।
22
