काम करते समय करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, भवन निर्माण के दौरान 11केवी तार के संपर्क आने से हुई घटना

by Kakajee News

मरवाही। भवन निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें छत के ऊपर काम करने के दौरान मजदूर 11 केवी करेन्ट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,घटना की सूचना पर मौके पर पहुची मरवाही पुलिस शव का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद परिजनों को सौप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मरवाही इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गई जब मुख्यमार्ग पर स्थित संजू होंडा शो रूम के ऊपर चल रहे भवन निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया,,जहा पर निर्माण कार्य मे लगा मजदूर छत के ऊपर से गुजरे 11 केवी करेन्ट की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,,मृतक की पहचान मरवाही के चंगेरी गांव के नारियान टोला निवासी अशोक केवट के रूप में हुई है जो मजदूरी करता था और आज भी गांव के से मजदूरी का काम करने के लिए मरवाही पहुचा था और संजू होंडा शो रूम के ऊपर चल रहे निर्माण कराया में काम कर रहा था,,घटना के बाद मरवाही पुलिस को सूचना दी गई मरवाही पुलिस मौके पर पहुचकर शव का पंचनमा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,,वही घटना कि सूचना मृतक मजदूर के परिजनों को होने के बाद वे लोग भी मौके पर पहुच गए और गांव में मातम पसर गया है।।पुलिस की माने तो मृतक के बॉडी से लगभग 6 फुट दूर से 11 केवी का तार गुजरा हुआ है जहां तक मजदूर काम के दौरान कुछ समझ नही पाया और वो करेन्ट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।।तो स्थानीय लोगो की माने तो भवन निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपाय की अनदेखी मजदूर को महंगी पड़ गई और उसकी जान चली गई ।।फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment