स्कॉर्पियो से 39.78 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

 

बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पीसीद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में खड़ी स्कॉर्पियो वाहन से 39.78 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पीसीद निवासी व्यक्ति ने अपने घर में खड़ी स्कॉर्पियो वाहन में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घर और वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो गांजा सप्लाई करने का काम करता था। बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 3 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने वाहन और गांजा दोनों को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Comment