रायगढ़।ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन करने प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता ओ.पी. चौधरी और जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आयोजन स्थल पहॅुचकर मोर्चा संभाला। रायगढ़ में बढ़ते औद्योगीकरण के फलस्वरुप बहुत से युवा व्यवसाइयों ने ट्रेलर व्यवसाय को अपना मुख्य व्यवसाय बनाया परंतु ट्रांसपोर्टंरो की जिद के कारण आज इनका व्यवसाय लाभ देने की बजाये, इनको हानि की ओर ले जा रहा है। कल जिला प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों ने इनकी समस्या के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेड में बैठक रखी थी परंतु नतीजा सिफर रहा। रायगढ़ जिले में संचालित उद्योगों में करीब दर्जन भर बड़े ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से ट्रेलर मालिकों द्वारा माल ढुलाई का काम किया जाता रहा है। वर्तमान में इन उद्योगो में काम करने वाले ट्रेलर मालिकों की संख्या लगभग चार सौ तक पहॅुच चुकी है। वर्तमान भाड़ा से यह सहमत नहीं है इनका स्पष्ट कहना है कि इस भाड़े से हम लोगों को नुकसान हो रहा है। कई योग्य ठिकानों में गुहार लगाने के बाद भी जब इनकी समस्या का निराकरण नही हुआ तब थक हारकर इन्होने विरोध का विगुल फुंका है। सभा स्थल पहॅुचकर ओ.पी. चौधरी ने ट्रेलर मालिकों को संबोधित करते हुये कहा कि पुरी भाजपा आपके संघर्ष की साथी है, यदि हमारे साथ देने से आप लोगो की समस्या का निराकरण होता है तो हम पुरी इच्छाशक्ति से आप लोगों के साथ है, परंतु यदि हमारे होने से आप लोगो के व्यवसाय में तनिक भी आंच आती होगी तो हमारे पास विरोध करने के 1000 विषय है। जिस तथ्य में आप लोगों का हित है हम वही करेंगे। उन्होने कहा कि मैने शुरु के 18 वर्ष गांव में ही रहकर, पढ़ाई करी है तभी यहॉ उद्योगों का आना प्रारंभ हो गया था। तब की स्थिति में उद्योग पतियों की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है यह सबके सामने है। हमारी माटी के संसाधनो का उपयोग कर उद्योग पतियों ने अपनी तिजोरी तो भर दी परन्तु हम स्थानीय लोगो को इसका दंश झेलने को मजबूर कर रखा है। उद्योग पतियों को चेतावनी देते हुये कहा कि स्थानीय ट्रेलर मालिको के उपर हो रहे अन्याय को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगे। ओ.पी. चौधरी ने शक्त लहजे में कहा कि प्रशासन की नौकरी छोड़कर आने के पीछे मेरी मंशा निडर होकर अन्याय से लड़ने की है। साहस एवं खुलेपन की राजनीति करना यही मेरा मकसद है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे-साधे होते है, इनके सीधे पन का फायदा इतना भी मत उठाइयें कि इनके सब्र का बांध टुट जाये अन्यथा सिंगुर (बंगाल) की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। दस वर्ष पूर्व निर्धारित भाड़ा लेकर आज भी ट्रेलर मालिक अपना गाड़ी चलाने को मजबूर है। सभा को उमेश अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुये कहा कि आप लोगो का विरोध शत प्रतिशत जायज है, आप लोगो के उपर हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी उर्जा के साथ भाजपा परिवार रहेगी। आप लोगो को न्याय दिलाने के लिये आपके हर प्रयास में हम सहभागी रहेंगे। सभा को भाजपा नेता आलोक सिंह ने भी संबोधित किया एवं इस विषय में अपनी बात रखी, आर्थिक नाकेबंदी को अपना समर्थन दिया। सभा स्थल में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण द्विवेदी, ट्रेलर मालिक में अशोक अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, आशीष यादव, संजय अग्रवाल(मां बंजारी), आकाश अग्रवाल(छाल), बबलु पटनायक(तमनार), दयानंद पटनायक(तमनार), विरेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।