रेलवे ट्रैक में फिर गिरा पत्थर, हटाने लगी टीम, केके रेल लाइन फिर हुआ प्रभावित

by Kakajee News

 

जगदलपुर. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोन्था के प्रभाव के चलते मंगलवार की शाम केके रेललाइन में एक पत्थर गिर जाने से यातायात प्रभावित हो गया है, जिसकी वजह से यात्री ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, वही घटना की सूचना मिलने के बाद से कर्मचारी पत्थर हटाने में जुट गए,
बता दे कि मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था कि 27 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है, छत्तीसगढ़ में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे (gusting) की गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है और 29 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है, एक प्रबल चक्रवात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है तथा यह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसके लगातार उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कालिंगपटनम के बीच काकनाड़ा के पास आज शाम को अथवा रात्रि में तट को पार करने की संभावना है, तट पार करते समय चक्रवात के हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तथा बीच-बीच में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की चलने की सम्भावना है, 29 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है,
प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है, इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की चल सकती है, वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है, वर्षा का क्षेत्र धीरे धीरे मध्य और उत्तर छत्तीसगढ की ओर केंद्रित रहने की सम्भावना है, वर्षा की गतिविधि 31 अक्टूबर तक लगातार जारी रहने की सम्भावना है, इसी के चलते मंगलवार की शाम को चक्रवात मोन्था के दबाव के चलते केके रेललाइन पर भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालू के बीच पत्थर गिर गया, रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के बाद मजदूर लगाया गया, जहाँ रात भर की मेहनत के बाद चट्टान को हटाया गया, दोपहर बाद देर रात तक जोरदार बारिश से रेलवे ट्रैक मिट्टी से पटा गई, केके रेललाइन पर आज भी यात्री ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा,

Related Posts

Leave a Comment