ग्लेन मैक्सवेल बोले- पुराना सपना था कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ एक टीम के लिए खेलूं

by Kakajee News

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में तमाम लोगों की नजरें ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जिन्हें इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। मैक्सवेल के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से वह एक छक्का तक नहीं लगा सके थे, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आरसीबी से जुड़ने को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि यह उनका पुराना सपना था कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ एक टीम में खेलें। इसके अलावा मैक्सवेल ने कहा है कि लगातार बायो बबल का हिस्सा बने रहना बुरे सपने की तरह हो सकता है और क्रिकेटर्स अभी बेहद मुश्किल लाइफस्टाइल जी रहे हैं। मैक्सवेल मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से ब्रेक भी ले चुके हैं, उन्होंने माना कि कोविड-19 महामारी के बीच इस तरह की लाइफस्टाइल से तालमेल बैठाने का निश्चित तौर पर दुनिया भर के खिलाड़ियों पर असर पड़ा है। मैक्सवेल ने कहा, ‘यह काफी मुश्किल है (बायो बबल में रहना)… आपको बायो बबल से बाहर से आए लोगों के साथ रखा जाता है और आप इस कभी नहीं खत्म होने वाले बुरे सपने में फंस जाते हो जहां आप रोजाना एक ही तरह का जीवन जीते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप लगभग भूल जाते हैं कि बाहरी दुनिया के साथ नॉर्मल बात कैसे की जाती है। यह मानसिक रूप से काफी मुश्किल हो सकता है और बहुत बड़ी चुनौती। लेकिन दोबारा खेलना शानदार है और अपना काम करना और लोगों का मनोरंजन करना। लेकिन फिर भी यह लाइफस्टाइल काफी कड़ी है।’ आरसीबी टीम से जुड़ने को लेकर मैक्सवेल ने कहा, ‘यह पुराना सपना था (कोहली और डीविलियर्स के साथ खेलना)। बेशक मैदान के बाहर उन्हें काफी अच्छी तरह जानता हूं, उनके खिलाफ काफी खेला हूं लेकिन उनके साथ एक ही टीम में खेलने का मौका मिल रहा है।

Related Posts