486
आज से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 की शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लगातार दो बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी मुंबई की टीम की निगाहें अब हैट्रिक पर होगी। वहीं, विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम भी इस बार काफी दमदार नजर आ रही है। ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन, जैसे खिलाड़ियों के आने से आरसीबी की टीम से पार पाना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा।
